Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 24, 2023

महिला बाल विकास सुपरवाईजर संयुक्त मोर्चा ने मांगों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
अपनी विभिन्न मंागों को लेकर महिला बाल विकास सुनपरवाईजर(संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले एक ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को सौंपा और अपनी मांगें सरकार से शीघ्र पूर्ण को लेकर मांग की। इस दौरौन (संयुक्त मोर्चा )महिला बाल विकास की सुपरवाइजर के द्वारा अपनी लंबित मांगों के निराकरण हेतु सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 1987 से पर्यवेक्षक महिला बाल विकास में पदस्थ है, 36 सालो में एक भी प्रमोशन नही मिला, नियुक्ति के समय पर्यवेक्षकों का वेतनमान, प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारी/अधिकारियो के समकक्ष था परंतु हर बार पर्यवेक्षकों के वेतनमान के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें सबसे निचले स्तर 2400/ग्रेड पे पर ला दिया और उनके समकक्ष अन्य विभागों के कर्मचारी/अधिकारी 3600/ग्रेड पे पर है, 

अत: पर्यवेक्षको की वेतन विसंगति दूर कर उन्हे 3600/ ग्रेड पे दिया जावे, संविदा पर्यवेक्षकों को नियमित कर उन्हे नियुक्ति दिनांक से सीनियरटी दी जाए, पर्यवेक्षकों को परियोजना अधिकारी के पद पर पदोंनीति दी जावे, परियोजना अधिकारी की वेतन विसंगति दूर कर उन्हे 4800/ग्रेड पे दिया जाये, परियोजना अधिकारी के आहरण संवितरण अधिकार दिए जावे, आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका को नियमित किया जावे, सहायिका को सेवा पूर्ण होने पर 5 लाख एवं सहायिका को 2 लाख हित लाभ दिया जावे। इन सभी मांगों को लेकर महिला बाल विकास सुपरवाईजर (संयुक्त मोर्चा) ने भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से शीघ्र इन मांगों को पूर्ण करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment