शिवुपरी- विश्व रिकॉर्ड सुंदरकांड संगठन के रूप में संचालित सेवाभावी जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय के तत्वाधान में एक बार फिर से नगर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज रामनवमीं के अवसर पर स्थानीय एचडीएफसी बैंक के सामने सायं 4:30 बजे से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम रावत ने बताया कि संगठन के द्वारा एक ओर जहां प्रति शनिवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से जानकी सेना संगठन के द्वारा भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का द्वितीय आयोजन सायं 4:30 बजे से एचडीएफसी बैंक के सामने किया जा रहा है जिसमें 11111 दीप प्रज्जवलित करते हुए श्रीराम जन्म उत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान नगर के समस्त धर्मप्रेमीजनों व जानकी सेना संगठन सदस्यों से आह्वान किया गया है कि वह इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को मिलकर सफल बनाऐं और अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। यहां आओ दीप जलाएं, आओ प्रभु का जन्मोत्सव मनाएं स्लोगन के साथ यह आयोजन होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment