Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 5, 2023

ईश्वर हम सबके हृदय में वास करता है : महात्मा अंबालिका बाई



तीन दिवसीय श्रीराम कथा एवं सत्संग गरिमामय ढंग से संपन्न    

शिवपुरी। गांधी पार्क में तीन दिवसीय श्रीराम कथा एवं सत्संग समारोह का समापन गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। यहां पर आज अंतिम दिन श्री सतपाल जी महाराज की परम शिष्याओं के प्रवचन हुए। इस अवसर पर तीसरे दिन अंबालिका बाई जी ने कहा परमात्मा जो सारी दुनिया को चला रहा है वह ईश्वर है, पार्वती जी ने भोले बाबा से कहा इस सारी दुनिया तो आपका ध्यान करती है आप किसका ध्यान करते हैं तब भोले बाबा ने कहा मैं ईश्वर का ध्यान करता हूं तब ईश्वर की महिमा बताते है की जो बिना पैर के चलता है बिना कान के  सुनता है बिना आंखों के देखता है वह ईश्वर हम सबके हृदय में वास करता है वह ईश्वर है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे। आभार व्यक्त  मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य इंजीनियर महेश उपाध्याय ने किया। भारी संख्या में धर्म प्रेमी जन एवं समिति के सदस्य बीएल गोयल,दिनेश राठौर, तुला राम यादव, सुरेंद्र गोयल, प्रमोद रघुवंशी, अजय अग्रवाल, राकेश राठौर, सुरेश राठौर एवं सभी धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment