Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 23, 2023

बेमौसम बरसात से हुए नुकसान की भरपाई हेतु विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए : सांसद डॉक्टर के पी यादव


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले सांसद ने बताया ओलो और बारिश से हुई फसलों का नुकसान

शिवपुरी-गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ के पी यादव ने विगत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एवं दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता हेतु विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की. सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया कि क्षेत्र में सरसों एवं गेहूं की फसल लगभग 80त्न बर्बाद हो चुकी है जिससे किसानों पर मौसम की भयंकर मार पड़ी है, इस प्राकृतिक आपदा से निजात दिलाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज के तहत किसानों की नुकसान की भरपाई की जाए। सांसद यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितेषी सरकार है जो हर सुख दुख में किसानों के साथ खड़ी हुई हैं, किसी भी प्रकार की परेशानी में किसान भाई अपने आप को अकेला न समझें सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद यादव को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment