Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 13, 2023

श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह आज



शिवपुरी
-शहर से 8किमी दूर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र स्थल श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर परिसर में 14 मार्च मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए भव्य होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 9 बजे से किया गया है। मंदिर महंत श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर डॉ.गिरीश जी महाराज ने होली मिलन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही भव्य तरीके से श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह मनाया जाएगा। जिसमें 14 मार्च मंगलवार को प्रात: श्रीबांकड़े सरकार का पूजन-गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह की शुरूआत की जाएगी तत्पश्चात यहां फाग गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध बुन्देली फाग गायक कलाकार बृजेश पटैरिया के द्वारा फाग गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। समस्त क्षेत्रवासियों से श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित होली मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। 


No comments:

Post a Comment