Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 21, 2023

नववर्ष गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होंगे शिशुकुंज में एडमिशन


शिवपुरी~
गीता पब्लिक स्कूल की दोनों ब्रांचेस शिशुकुंज मेन और शिशुकुंज जूनियर, शांति नगर के एडमिशन नववर्ष गुड़ी पड़वा 22/03/23 से प्रारंभ हो जाएंगे। शांति नगर, फिजिकल रोड में शिशुकुंज जूनियर की ब्रांच इसी वर्ष बनी है। जिसके कैंपस में 8000 sq. ft. का ग्राउंड और 4000 sq. ft. की वेल इक्विप्ड बिल्डिंग है। जहां कक्षा दो तक बच्चों को एजुकेशन दी जाएगी। ताकि दूरी से आने वाले बच्चों का समय बच सके और बस में लगने वाले एक डेढ़ घंटे को बचाया जा सके। शिशुकुंज एक रजिस्टर्ड ब्रांड नेम है। यह प्रीमियम स्टैंडर्ड का प्ले स्कूल है। जो अपनी आधुनिक इंस्टीट्यूशनल इंफ्रास्ट्रक्चर, बाल केंद्रित शैक्षणिक प्रक्रियाएं, सीखने और सिखाने की लगातार निगरानी, एक स्पष्ट और निष्पक्ष अनुशासनात्मक नीति, लेटेस्ट टीचिंग ऐड्स के लिए जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment