नगर को साफ व स्वस्थ बनाने में सफाई कर्मियों का विशेष योगदान- अध्यक्ष प्रियंका शिवहरे
शिवपुरी- समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली संस्था जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा बुधवार को शहर के नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिसमें जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा 10 महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिसमे मुख्य रूप से अब्दुल क्वेरेशी एच ओ , योगेश शर्मा एस आई , गौरव दुबे जी उपस्थित रहे जिसमे सफ़ाई कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया मुख्य रूप से आए हुए लोगो का भी जेसीआई के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । जिसमे अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे, सचिव जेसी आरती जैन, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी नीता श्रीवास्तव, जेसी निशा गोयल, जेसी माधवी सोनी ,जेसी अंशु अग्रवाल, जेसी नीतू शिवहरे , जेसी प्रियंका सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे । अंत में सचिव जेसी आरती जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष जेसी प्रियंका शिवहरे ने कहा आज सफाई कर्मी के बिना समाज अधूरा है इनका हमारे बिच रहना और हमारे लिए काम करना सम्मानजनक है हमें समाज में इनका सम्मान करना चाहिए और इन्हे प्रोत्साहित करना चाहिए। जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा के द्वारा आगे भी ऐसे ही समाजसेवा के कार्य किए जायेंगे ।
सचिव जेसी आरती जैन ने कहा कि, कोरोना जैसी घातक महामारी में भी अपने और अपने परिवार की चिंता फिक्र न करते हुए नगर के सभी वार्डो में सफाई कार्य में लगे थे, सभी सफाई कर्मचारी बधाई और सम्मान के पात्र हैं। सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की। वहीं कहा कि, जब लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बंद थे और सफाई कर्मी अपनी जान की भी परवाह ना करते हुए प्रतिदिन सफाई का कार्य कर हमें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवा रहे थे।
No comments:
Post a Comment