पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
शिवपुरी- शहर के वायपास मार्ग पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिला कार्यालय का शुभारंभ गत दिवस किया गया। यहां पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर व पूर्व नपा उपाध्यक्ष एपीएस चौहान के द्वारा फीता काटकर किया गया। यहां समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह वैष के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया और बताया कि अब से संगठन का कार्यालय शुरू होने के साथ ही समस्त प्रकार की सामाजिक गतिविधि एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए यह बैठकों का दौर चलता रहेगा और समाज बन्धुओं के लिए यहां बैठक व्यवस्था भी रहेगी।
इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के इस जिला कार्यालय शुभारंभ अवसर पर राजेन्द्र सिंह परमार, भगवान सिंह परमार चिनौदी, उपेन्द्र सिंह तोमर, विजय सिंह परिहार, आशुतोष पुण्ढीर, मोहर सिंह वैश, नरेन्द्र सिंह सिकरवार, महेन्द्र सिंह चौहान, राजप्रताप सिंह चौहान, योकेन्द्र सिंह, आकाश सिंह राजावत, मेवालाल राजौरिया, जयराम सिंह गौर, शैलेन्द्र सिंह परिहार, वीरेन्द्र सिंह सेंगर खनियाधाना व विजय सिंह परिहार मनियर आदि सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह वैश के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment