शिवपुरी-शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार मंगल(मंगल मसाले) की धर्मपत्नि एवं मनीष एवं नितिन मंगल की पूज्य माताजी श्रीमती माया मंगल का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया है। स्व.श्रीमती माया मंगल के निधन पश्चात उनका अंतिम संस्कार आज 22 मार्च को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। स्व.श्रीमती माया मंगल के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्व.श्रीमती माया मंगल की अंतिम यात्रा निज निवास मंगल कॉलोनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास से 22 मार्च बुधवार को सुबह 11.00 बजे मुक्ति धाम को जाएगी।
शिवपुरी-शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार मंगल(मंगल मसाले) की धर्मपत्नि एवं मनीष एवं नितिन मंगल की पूज्य माताजी श्रीमती माया मंगल का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया है। स्व.श्रीमती माया मंगल के निधन पश्चात उनका अंतिम संस्कार आज 22 मार्च को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। स्व.श्रीमती माया मंगल के निधन पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। स्व.श्रीमती माया मंगल की अंतिम यात्रा निज निवास मंगल कॉलोनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास से 22 मार्च बुधवार को सुबह 11.00 बजे मुक्ति धाम को जाएगी।
No comments:
Post a Comment