Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 7, 2023

रजक समाज की बैठक आयोजित, नीरज रजक बने सम्मेलन समिति अध्यक्ष


शिवपुरी-
सामाजिक संगठन के रूप में रजक समाज सुधार समिति शिवपुरी की बैठक का आयोजन छत्री रोड़ स्थित श्रीचिंताहरण मंदिर पर किया गया।  यहां रजक समाज सुधार समिति के जिलाध्यक्ष शिशुपाल रजक ने बताया कि समाज में सामाजिक संगठन बनाए रखते हुए सभी को एकजुट करने का प्रयास है और इसी प्रयास का परिणाम है कि रजक समाज के वह विवाह योग्य बच्चे जो सामाजिक रूप से समाज के द्वारा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर सामाजिक धर्म निभाते है ऐसे आयोजन में हरेक समाज बन्धु सहभागी होता है। इस अवसर पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 2023 को लेकर भी रूपरेखा तय की गई और यहां सर्वानुमति से समाज के नीरज रौतेले(रजक) को विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष चुना गया। यह विवाह सम्मेलन आगामी 20 अप्रैल को श्रीचिंताहरण मंदिर पर ही आयोजित होगा जिसमें समाज के विवाह योग्य जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न किए जाऐंगें। इस दौरान विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष मनोनीत होने पर नीरज रौतेले का समाजजनों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैठक में मंगल ङ्क्षसह, महेश रजक, शंकर लाल, भरोसी रजक, रामजीलाल, भागीरथ, सुरेनु, अनिल, आकाश, मोनू, चिमन लाल, जगदीश एवं संतोष रजक सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment