ग्रामीणों को किया जागरूकशिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में 11 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत धोलागढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता गोरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवपुरी ने की।
इस अवसर पर सुनीता कोरी ने उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ महिलाओं की गरिमापूर्ण जीवन जीने में सहायक कानूनों व उनमें उपबंध विशेष प्रावधानों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान आदि की जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी महिला के साथ कोई अपराध होता है या महिला को उसके पति द्वारा मानसिक शारीरिक या आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कानूनी सहायता निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार ने मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना एसिड हमले से पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना निशुल्क विधिक सहायता मध्यस्थता योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धौलागढ़ के सरपंच दिलीप तिवारी, पंचायत सचिव लाखन सिंह यादव, सहायक सचिव दीपक तिवारी, पटवारी कामिनी गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment