स्वागत काफिले में सैकड़ों समर्थकों ने माल्यार्पण, आतिशबाजी और नारेबाजी कर की आगवानी
शिवपुरी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रीमण्डल में शामिल लोकप्रियत केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर अल्प प्रवास पर श्योपुर जाते हुए जिला मुख्यालय शिवपुरी से गुजरे। इस दौरान नपा में सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की आगवानी स्थानीय आईटीआई प्रांगण के समीप गुना वायपास मोड़ पर किया गया। यहां जैसे ही केन्द्रीय मंंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आगमन हुआ वैसे ही सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास समर्थकों के द्वारा गगनभेदी नारे लगाए गए और माल्यार्पण, आतिशबाजी के साथ स्वागत का काफिला शुरू हुआ जो देर समय तक चलता रहा। यहां बड़ी सादगी के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के इस स्वागत से भाव-विभोर दिखे और सैकड़ों समर्थकों को अपने हाथों से अभिवादन देकर स्वागत के प्रति प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर स्वागत काफिले में बड़ी संख्या में रामजी व्यास के साथ उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने इस स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर केन्द्रीय मंत्री का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment