उद्देश्य नगर को स्वच्छ बनाए रखने का जुनून और लोगों को इस अपनाने के लिए करना है प्रेरित
शिवपुरी-शहर का एक नव युवा जो शहर के बीचों बीच मुख्य चौराहे पर हाथों में स्वच्छता की तख्ति लेकर लोगों को स्वच्छता का ना केवल संदेश देना चाहता है बल्कि उसका प्रयास है कि लोग इस स्वच्छता को अपनाऐं और उससे प्रेरित हों। शिवपुरी नगर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिए वह शहर के माधवचौक चौराहे पर हाथों में स्वच्छता की तख्ती लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। इस जागरूकता के साथ अभिषेक के साथ अन्य लोग भी प्रभावित हुए जिसमें सर्वाईकल का उपचार करने वाले समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले), रक्तदान में योगदान देने वाले वैभव कबीर कुक्कू भाई, महेन्द्र रावत, प्रदीप तोमर मोंटू व अन्य लोग शामिल है जिन्होंने हाथों में स्वच्छता की तख्तियां लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया और कई लोग इस अभियना से भी जुड़ते गए।
बताना होगा कि शहर का नव युवा अभिषेक दूबे पिता स्वर्गीय प्रेम नारायण दूबे(निवासी ग्राम खजूरी) जो की अपने क्षेत्र में इंजीनियर हैं एवं एक प्रतिष्ठित जर्मन कंपनी में जॉब करते है। पढ़ाई एवं जॉब के दौरान कई बड़े शहरों में रहे और विदेश यात्रायें भी की जो वर्तमान में इंदौर में रह कर अपनी जॉब करते हैं। अभिषेक के अनुसार जब भी वह इंदौर से शिवपुरी आते थे तो स्वच्छता में बहुत बड़ा अंतर देखते थे बस यही बात उन्हें प्रेरित कर गई की शिवपुरी को स्वच्छ बनाने के लिए कुछ कोशिश करनी चाहिए. इसी उद्देश्य से उन्होंने एक ग्रुप द बेटर शिवपुरी बनाया जिसमें उन सभी लोगो को जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं जो शिवपुरी में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं. अभिषेक के मुताबिक अभी दो दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैबीनेट खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा शिवपुरी को टाइगर की सौगात दी गई है और हमारे नेतृत्ब का विजन है कि शिवपुरी को पर्यटन नगरी के रूप में पहचान दी जाये।
इस बात से अभिषेक बेहद प्रभावित हुए और उसी के अन्तर्गत उन्होंने रविवार को यही संदेश देने का प्रयास किया की यदि हमे पर्यटकों को आकर्षित करना है तो शिवपुरी को अपनी छवि एक स्वच्छ शहर के रूप में बनानी होगी। हालांकि अभिषेक ने बताया कि पिछले साल शिवपुरी स्वच्छता सर्वेक्षण में नीचे से दूसरे नंबर पर आया था फिर भी हमे अपनी रैंकिंग में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब नगरपालिका के साथ साथ आम नागरिक भी अपनी ज़िम्मेदारी को समझे। आज के अपने इस काम से अभिषेक ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ फेसबुक ग्रुप तक ही सीमित नहीं हैं वह धरातल पर काम करने में यकीन रखते हैं और अपने स्वच्छता अभियान के प्रति काफी गंभीर है। अभिषेक में ऐसे सभी लोग जो शिवपुरी को बेहतर शिवपुरी बनाने में योगदान देना चाहते हैं को उनके ग्रुप द बेटर शिवपुरी से जुडऩे का आग्रह किया है, उनका मानना है कि अगर सभी मिल कर प्रयास कारेनेग तो हम निश्चय ही शिवपुरी को स्वच्छता में नंबर 1 बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment