शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में रक्त पूर्ति को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय में किया गया। यहां मुख्य रूप से वह नव युवा जो कहीं ना कहीं जिला चिकित्सालय में रक्त की पूर्ति हेतु तत्पर रहते है ऐसे नव युवा इस रक्तदान शिविर से प्रभावित हुए और आगे आकर रक्तदान किया। इस दौरान शिवपुरी एकता फाउंडेशन द्वारा जिला चिकिसालय शिवपुरी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया, जिसमे शहर के युवाओं ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
शिवपुरी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद खान और इम्तियाज खान ने बताया कि जिला चिकितसालय में आए दिन कहीं ना कहीं मरीजों और प्रसूूताओं को प्रसव के दौरान विभिन्न ब्लड ग्रुप के रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में जनमानस की इस प्रमुख आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शिवपुरी एकता फाउण्डेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रक्तदान कक्ष में लगाया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने आगे आकर रक्तदान किया। इस संबंध में रक्तदान शिविर के लिए संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी चर्चा की गई और आग्रह किया गया कि हमारी संस्था और जिला अस्पताल शिवपुरी के द्वारा संयुक्त रूप से समय-समय पर रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान भी शुरू करेंगे और जिला अस्पताल शिवपुरी को शिवपुरी एकता फाउंडेशन हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। यहां जिला चिकित्सालय की रक्तकोष संग्रहण टीम के द्वारा रक्तदाओं के रक्तदान करने पर आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment