Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 26, 2023

सी.आर.पी.एफ. सी.आ.ई.टी. में मनाया गया सेवानिवृत्त सैनिक दिवस



सेवानिवृत्त कार्मिकों का कमाण्डेट प्रवीण थपलियाल ने शॉल-श्रीफल भेंट कर किया सम्मान

शिवपुरी-सी.आर.पी.एफ.  सी.आ.ई.टी. परिसर शिवपुरी में प्रवीण थपलियाल कमांडेंट के मार्गदर्शन में सेवानिवृत सैनिक दिवस मनाया गया जिसमें विगत वर्षों में बल से सेवानिवृत हुए कार्मिकों को प्रवीण थपलियाल कमांडेंट के द्वारा दिनांक 25/03/2023 शनिवार को सम्मानित किया गया। इन सदस्यों में प्रमोद कुमार शर्मा भूतपूर्व सहायक कमांडेंट/पी.एस., भूतपूर्व हवलदार ओम प्रकाश शर्मा और भूतपूर्व हवलदार दिनेश कुमार रावत शामिल हुए थे, जो कि शिवपुरी के ही निवासी है सर्वप्रथम प्रवीण थपलियाल कमांडेंट के द्वारा सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात स्मृति स्वरूप उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर सेवानिवृत्त कार्मिकों ने सेवा से निवृत होने के पश्चात बिताए गए समय व अपने-अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया। इसके पश्चात प्रवीण थपलियाल कमांडेंट द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि आज भी यह बल उनके कल्याण व सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य होने तथा पारिवारिक जीवन में खुशहाल रहने की मनोकामना के साथ विदाई दिया। इस कार्यक्रम में डा. एम.डी. लतीफ खान मुख्य चिकत्सा अधिकारी (स्त्र), राजू डी. नायक द्वितीय कमान अधिकारी, दिनेश उप-कमांडेंट, संजीव जोशी उप-कमांडेंट, ओम सिंह सहायक कमांडेंट, अनूप कुमार श्रीवास्तव सहायक कमांडेंट,अवनेश निगम सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य रैंक के जवान शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

No comments:

Post a Comment