Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 17, 2023

केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग-हर घर को किसी ना किसी योजना का लाभ दिया है : राजू बाथम


बूथ विस्तारक अभियान के तहत बैठक हुई आयोजित

शिवपुरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने हर वर्ग हर घर को किसी ना किसी योजना का लाभ दिया है गरीबों का जीवन बदलने वाली योजना के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजना से वंचित है उनको जोडऩे का काम हमें करना है सभी कार्यकर्ता जिस तरह सीमा पर सैनिक की भूमिका होती है वैसे ही बूथ पर हमें शक्ति के साथ कार्य करके चुनाव में विजय श्री दिलाना है बूथ विस्तारक अभियान में हमारे बूथ भी मजबूत होंगे और नए कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होगा साथ ही हमारा बूथ पर हम फिजिकली और डिजिटली भी सशक्त होंगे यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने नया अमोला पर बूथ विस्तारक अभियान की बैठक में कार्यकर्ताओं से कहीं।

      भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम में कहा कि हितग्राही संपर्क के माध्यम से घर घर पहुंच कर हमें प्रतिदिन 10 परिवारों से संपर्क और संवाद करना है हम चुनावी रण में उतर चुके हैं हमारे लिए हर दिन महत्वपूर्ण है पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान में जो करणीय कार्य निर्धारित किए हैं बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करें हमारे यहां बूथ केंद्र, शक्ति केंद्र की संरचना है इसे हमें और मजबूत करना है अगर अगर हम अपने बूथ को सशक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारे लिए आसान होगा। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह लोधी, मंडल प्रभारी नवनीत सेन, शक्ति केंद्र विस्तारक रणवीर बेशय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री पंकज लोधी सहित मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर विस्तारक बीएलए बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment