साक्षर अभियान के तहत 41 बंदियों ने दी परीक्षा, 39 कैदी बी श्रेणी तो 2 कैदियों ने ए श्रेणी से उत्तीर्ण की परीक्षाशिवपुरी- शहर शिवपुरी के ग्वालियर वायपास निवासी जेलर व्ही.एस.मौर्य के द्वारा अपनी पदस्थी जेलर श्योपुर के दौरान जेल में बंद कैदियों के लिए साक्षर अभियान के तहत 41 कैदियों को स्कूली परीक्षा दिलाई गई। यह आयोजन श्योपुर जिला कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में साक्षर भारत मिशन के अतंर्गत जिला जेल श्यौपुर में जेल अधिक्षक विजय सिंह मौर्य की देखरेख मे जिला शिक्षा अधिकारी डा. पी एस गोयल द्वारा साक्षर भारत परिक्षा का आयोजन किया गया जिसमें अठारह से पच्हतर वर्ष आयु के इक्तालिस बंदियों ने परीक्षा दी।
जेल अधीक्षक विजय सिंह मौर्य ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई आयु नहीं होती है और न ही शिक्षा की कोई सीमा होती है उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति ताउम्र शोध करते है, बहुत से हमारे वैज्ञानिको ने उम्र के आखिरी पड़ाव मे बहुत गहन सोध किए हैं। जिला डीपीसी द्वारा परिणाम घोषित किया जिसमें उन्नतालिस बंदियों बी श्रेणी से तथा दो बंदियों ने ए श्रेणी से परिक्षा पास की। इस दौरान डीपीसी ने बताया कि यह परिक्षा पास करने वाले प्राथमिक यानी कि पांचवीं कक्षा पास करने वाले के समकक्ष मान्य होगी जो कि सभी सरकारी लाभार्थी योजनाओं में मान्य होगी। परीक्षा के दौरान सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट मनोज गरवाल ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई और बंदियों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी बंदियों ओर साक्षर भारत अभियान से जुड़े विभाग एवं अधिकारियों को पुनित कार्य के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment