आर ई एस के जिलाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए राजीव पांडेशिवपुरी-आर ई एस के जिलाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए राजीव पांडे का विदाई सम्मान समारोह गत दिवस कार्यालय पर आयोजित हुआ जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारियों ने उनको सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राजकुमार सरैया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आर ई एस में जिला अधिकारी का पद संभाल रहे राजीव पांडे अपनी सेवा अवधि पूर्ण करने के उपरांत गत दिवस शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
शासकीय सेवा अवधि पूर्ण करने एवं उनके जन्मदिवस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें विप्र बंधुओं द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं एवं शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाए पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भी सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन महावीर मुद्गल एवं विनोद मुद्गल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
श्री पांडे जी की विदाई समारोह में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम कांत शर्मा, कैलाश दुबे, पूर्व कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा, बीके शर्मा, संतोष शर्मा, कैलाश नारायण भार्गव, गोविंद विरथरे, जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा, विनोद मुद्गल, जिला सचिव महेंद्र गौड़, महासचिव राजकुमार सरैया, राजू शर्मा पिपरघार, कैलाश चौधरी, यशवंत भार्गव, वीरेंद्र अवस्थी, गगन भार्गव, रामसेवक शर्मा, विपिन पचौरी, अरविंद सरैया, सुनील महावीर मुद्गल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment