Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 12, 2023

सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में 9 वा सामूहिक विवाह सम्मलेन हुआ सम्पन्न


राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने बर-बधु को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जो?े परिणय सूत्र में बंधे

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी बांके विहारी गार्डन पर प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी सिध्दि विनायक सेवा समिति द्वारा 9वा नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमे 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जहां सम्मलेन में मुख्य रूप से राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग सुरेश धाकड़ रांठखेडा ने बर-बधु को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया तत्पश्चात राज्यमंत्री ने सभी नवदम्पतियों को सुखमय जीवन व्यतीत करने की कहा। जहा समिति द्वारा सभी जोड़ो के लिए अलमारी,पलंग,गद्दा,पंखा, कुकर,सोने-चांदी के आभूषण,51 बर्तन सहित अन्य गृहस्थी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। जहा समिति के महेश शर्मा,गिर्राज राठी,गिर्राज गुप्ता,ईश्वरलाल रावत,श्रवण कुमार कुशवाह,गिर्राज सिंघल,धर्मेंद्र सिह,किशन, राम गोयल,आबिद खान,की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment