Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 17, 2023

नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वार्ड क्रं.37 में नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान


शिवपुरी-
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड क्रं.37 में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुरूप नगर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रं.37 में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व सीएमओ केशव सगर के निर्देशानुसार स्वच्छताकर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान  स्वच्छताकर्मियों के द्वारा वार्ड के पूरे क्षेत्र सहित आसपास के एरिया में साफ-सफाई की गई। यहां लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया ताकि लोग स्वयं जागरूक होकर स्वच्छता को अपनाऐं। इस अवसर पर नपा के स्वच्छताकर्मियों में शामिल महिला-पुरूषों के द्वारा नालियों, मुख्य सड़कों सहित आम रोड़ पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्री कुर्रेशी, पूर्व सीएमओ गोविन्द भार्गव, राजेन्द्र शिवहरे, पार्षद गौरव सिंघल, दरोगा बुधमल खरे, मैट धनराज की मौजूदगी में चलाया गया। इस अवसर पर नपा के स्वच्छताकर्मियो के द्वारा लोगों से कहा गया कि जब कचरा गाड़ी आए तो कचरा वाहन में ही अपने घरों का कचरा डालें। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद शिवपुरी को टॉप 10 में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध रहे और नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।

No comments:

Post a Comment