Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 18, 2023

धूमधाम से मनाया गया माँ वैष्णो देवी मंदिर का 26वाँ स्थापना दिवस


शिवपुरी-
जवाहार कॉलोनी पीएसक्यु लाइन पुरानी शिवपुरी स्थित माँ वैष्णो देवी माता मामा जी के मंदिर का 26वाँ स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थापना दिवस के असवर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर माँ वैष्णो देवी माता के दर्शन किये व भंडारे का आनंद लिया, राज दरबार व मंदिर प्रांगण को फूल बंगला द्वारा सजाया गया। शाम को संगीतमय सुंदरकांड हुआ व माता को 56 भोग का भोग लगाया गया। माँ वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी मामा जी ने बताया कि यहाँ पर बहुत दूर-दूर से भक्त आते है व शिवपुरी के लोगो मे भी माँ वैष्णो देवी माता के प्रति बड़ी सच्ची आस्था है, मंदिर पर आने वाले भक्त कहते है की माँ वैष्णो देवी मंदिर से जब से हम जुड़े है हमारे बिगड़े काम बने है, शिवपुरी में यह मंदिर मामा जी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।

No comments:

Post a Comment