शिवपुरी-हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयघोषों के साथ पूज्य माने वाले श्रीखाटू श्याम बाबा की द्वितीय पदयात्रा का एक आयोजन एक बार फिर से आगामी 25 मार्च को किया जा रहा है। यहां निकाली जाने वाली पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन के सदस्य भाई शुभम शर्मा ने बताया कि यहा बाबाू खाटूश्याम की द्वितीय पदयात्रा है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होगें। खाटू श्याम बाबा के भक्त चरण सेवक शुभम शर्मा ने बताया कि शिवपुरी वासियों एवं श्याम के लाडलो एवं लाडलियों को आमंत्रित किया जा रहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्याम की द्वितीय पदयात्रा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश से बाबा के पावनधाम श्री खाटू धाम के लिए 25 मार्च को स्थान भुमिया बाबा मंदिर जवाहर कालोनी जिला शिवपुरी से प्रस्थान करेगी जिसमें सभी श्याम प्रेमी एवं शिवपुरी वासी सादर आमंत्रित हैं, चरण सेवक श्रीखाटू श्याम मित्र मंडल समिति विकास जोशी ने अधिक से अधिक संख्या में इस द्वितीय पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।
शिवपुरी-हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा के जयघोषों के साथ पूज्य माने वाले श्रीखाटू श्याम बाबा की द्वितीय पदयात्रा का एक आयोजन एक बार फिर से आगामी 25 मार्च को किया जा रहा है। यहां निकाली जाने वाली पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन के सदस्य भाई शुभम शर्मा ने बताया कि यहा बाबाू खाटूश्याम की द्वितीय पदयात्रा है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होगें। खाटू श्याम बाबा के भक्त चरण सेवक शुभम शर्मा ने बताया कि शिवपुरी वासियों एवं श्याम के लाडलो एवं लाडलियों को आमंत्रित किया जा रहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्याम की द्वितीय पदयात्रा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश से बाबा के पावनधाम श्री खाटू धाम के लिए 25 मार्च को स्थान भुमिया बाबा मंदिर जवाहर कालोनी जिला शिवपुरी से प्रस्थान करेगी जिसमें सभी श्याम प्रेमी एवं शिवपुरी वासी सादर आमंत्रित हैं, चरण सेवक श्रीखाटू श्याम मित्र मंडल समिति विकास जोशी ने अधिक से अधिक संख्या में इस द्वितीय पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment