अग्रवाल समाज के विवाह योग्य जोड़ों के पंजीयन कार्य हुए प्रारंभशिवपुरी- सामाजिक रूप से समाज को जोडऩे के लिए 21वां राष्ट्रीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 14 से 16 अप्रैल तक मप्र की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ रोड़ पर स्थित फार्चुन गार्डन एंड रिसोर्ट परिसर में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में विवाह योग्य जोड़ों के पंजीयन कार्य प्रारंभ किए जा चुके है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल ने बताया कि मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2023 कार्यक्रम का आयोजन 14,15 एवं 16 अप्रैल को बैरागढ़ रोड़ स्थित फार्चुन गार्डन एवं रिसोर्ट परिसर में प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले विवाह योग्य जोड़ों के परिजन मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष पी.डी.सिंघल 9425488443, उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता 09406589998, उपाध्यक्ष महेश गोयल 9425488156, प्रांतीय महामंत्री रमेशचंद गुप्ता 8989458985, जिला मंत्री राजेश सिंघल 9827224930, युवा महासभा जिलाध्यक्ष पंकज गोयल 9827756390 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
फार्म प्राप्ति एवं जमा करने के साथ ही विवाह योग्य जोड़ें का पंजीयन माना जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल समाज के समस्त समाजजनों से आग्रह है कि जो भी विवाह योग्य जोड़ें है वह अपना पंजीयन संबंधित मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के पदाधिकारियों से संपर्क कर फार्म प्राप्त करें एवं जमा भी कर दें। इस दौरान 21वें राष्ट्रीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले समस्त समाजजनों के लिए तीन के दिन लिए नि:शुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था ऑन डिमांड आयोजक संस्था की ओर से की गई है। फार्म सभी प्रत्याशियों के नि:शुल्क भरे जाऐंगें।
No comments:
Post a Comment