Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 29, 2023

पुलिस थाना खनियाधाना ने पकड़ी करीब 05 लाख की शराब व शराब बनाने की फैक्टरी को किया नष्ट


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा रेत माफिया, शराब माफिया, जुआ सट्टा चलाने वाले मादक पदार्थ की बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गतदिवस रात्रि में थाना खनियाधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा में बगदर नदी के किराने कटारिया के आम के पेड़ के पास चार्ली पुत्र साहवसिंह ठाकुर एवं प्राणसिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नदनवारा, अवधेश पुत्र खुमान सिंह निवासी ग्राम नोहरा के अवैध रुप से देशी हाथ भट्टी की फैक्टरी लगाकर शराब उतार रहे है। 

संबंधित के कब्जे से तीन प्लास्टिक की कैनो में करीब 50-50 लीटर कुल 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब, 06 ड्रम प्लास्टिक के 200-200 लीटर के तथा दो गड्डो मे गुड का लहान करीब 5000 लीटर भरा था जिसे मौके पर नष्ट किया, 02 ड्रम लोहे के 03 डेकचा सिलवर के, 02 कट्टी 15 लीटर की खाली, 02 प्लास्टिक की लेजम 05 किलो यूरिया कुल कीमती करीबन 5 लाख रुपये बरामद किया तथा उक्त आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(1), 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया 

पकडे गये आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा, उनि अशोकबाबू शर्मा, सउनि अरूण कुमार वर्मा, आर. जयवीर गुर्जर, आर. बनवारी, आर. हेमसिंह, आर. मंजीत, आर. बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment