Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 21, 2023

समाजसेवी उमाशंकर खटीक के द्वारा किया गया भगवान भोलेनाथ की बारात का स्वागत



योगी समाज के द्वारा निकाली गई भगवान शिव शंकर की बारात

शिवपुरी-यं तो प्रतिवर्ष बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ का महापर्व शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है लेकिन इस दिन को सेवाभाव और पुण्य कार्यों के रूप में धर्मलाभ प्राप्त करने के उददेश्य से समाजसेवी उमाशंकर खटीक के द्वारा अपनी मित्र मण्डल के साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात का स्वागत किया गया। यहां दिनारा क्षेत्र में प्रतिवर्ष योगी समाज द्वारा भगवान शिव शंकर की बारात निकाली जा रही है जिसमें उमा भैया की टीम द्वारा नगर के अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यहां उमा भैया टीम के साथियों के द्वारा एक ओर जहां डीजे और संगीत की धुनों पर भोलेनाथ की भक्ति की गई तो वहीं दूसर ओर शरबत, ठण्डाई का वितरण करते हुए धर्मलाभ भी प्राप्त किया गया। 

यहां समाजसेवी उमाशंकर खटी के द्वारा अपने समस्त सहयोगयिों के साथ मिलकर यह आयोजन किया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। बताना होगा कि योगी समाज द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिनारा में हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवजी की बारात धूमधाम से निकाली गई, बारात मे समस्त धर्मप्रेमीजनों की सेवा करते हुए समाजसेवी उमाशंकर खटीक उमा भैया की टीम के द्वारा सेवा कार्य करते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठण्डा शरबत, रुअफजा, शीतल जल और प्रसाद के रूप में मौसमी फलों का बितरण कर बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान योगी समाज के द्वारा उमा भैया की टीम के इस अनुकरणीय सेवा कार्य को सराहा और आभार व्यक्त कियागया। वहीं समाजसेवी उमाशंकर खटी के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर यहां भगवान भोलेनाथ को माला अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment