Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 23, 2023

भारत भ्रमण पर निकला परमेश्वरी का चैतन्य रथ पहुंचा शिवपुरी मुख्यालय



शिवपुरी-
भारत भ्रमण पर निकला परमेश्वरी का चैतन्य रथ 21 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुंचा और यहां अनुयायियों के द्वारा पूृजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में यह भारत भ्रमण के रूप में निकली परमेश्वरी चैतन्य रथ यात्रा का आगमन जिला शिवपुरी के लुकवासा आगमन एवं आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम हुआ वहां से दोपहर 12:25 ककरवाया होते हुए विद्यावैली स्कूल ककरवाया में पहुंचा जहां आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम।                            हुआ, दोपहर 1:30 वाहन रैली रहेगी सभी भाई-बहन गुरुद्वारा चौक पर एकत्रित हुए वहां से शोभायात्रा के रूप में राजेश्वरी रोड से अस्पताल चौराहा कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक से कमला गंज होते हुए ग्वालियर बाईपास पर समाप्त  हुई वहां से सभी लोग आश्रम पर पहुंचें, शाम 4:00 मेडिकल कॉलेज के पास एलआईजी कॉलोनी कम्युनिटी हॉल पर आत्मसाक्षात्कार का कार्यक्रम रहा। इस दौरान अनुयायियों के द्वारा यहां परमेश्वरी चैतन्य रथ रथ में शामिल होकर पूजा-अर्चना कर आत्मसाक्षात्कार का धर्मलाभ प्राप्त किया गया।

No comments:

Post a Comment