Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 5, 2023

बच्चे देश का उज्जवल भविष्य : डीपीसी अशोक त्रिपाठी




अंकुर मिशन के तहत विकासखण्ड स्तरीय एफएलएन ट्रेनिंग आयोजित

शिवपुरी- राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में विकासखंड स्तरीय एफ एल एन ट्रेनिंग विकासखंड स्तर पर बदरवास आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 1और 2 पढ़ाने वाले शिक्षक भाग ले रहे। अंकुर मिशन के तहत आयोजित प्रशिक्षण पूर्व में भी आयोजित किया गया। इस बार गणित और भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी विषय को भी इसमें जोड़ा गया है जिसमें 2 बैच के माध्यम से मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं। प्रथम बैच के अंतिम दिन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अशोक त्रिपाठी जी ने उपस्थित होकर कक्षा 1और 2 का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को  संबोधित करते हुए अवगत कराया कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य है इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ इस ट्रेनिंग का लाभ ले। आप जो भी यहां प्राप्त कर रहे हैं उसे संस्था तक ले जाएं जिससे कि बच्चे लाभान्वित हो सके।यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर बेहतर तरीके से संस्थाओं का संचालन सुनिश्चित करें। 

जिला परियोजना समन्वयक बदरवास में प्रथम आगमन पर स्कूल प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा  प्राचार्य जयवीर सिंह समस्त  bac,जन शिक्षक, संस्था प्रभारी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया fln ट्रेनिंग अंकुर मिशन के तहत दी जा रही है, जिसमें प्रथम चरण में दो बैच संचालित किए जा रहे हैं हर बैच में 40 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। कक्षा 1और 2 को अध्यापन कराने वाले समस्त शिक्षकों की ट्रेनिंग 3 चरणों में आयोजित की जावेगी। ट्रेनिंग में विशेष सहयोग गुरु प्रसाद शर्मा बीएसई गोपाल जाटव संजीव पाठक एवं कुलदीप ग्वाल जन शिक्षक कर रहे है। साथ ही मास्टर ट्रेनर  अनूग्रम प्रधान, मंगल सिंह, विष्णु प्रसाद, जगदीश प्रधान एवं प्रताप सिंह टी एल एम के माध्यम से एलसीडी स्क्रीन पर राज्य शासन से जो सामग्री प्राप्त की है उसे अवगत करा रहे हैं। 

इस  तारतम में आज प्रथम बैच के समापन में जिला परियोजना समन्वयक अशोक त्रिपाठी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम बैच के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए, साथी हर बेच से 3, 3 शानदार शिक्षक चयनित किए जाएंगे, जिन्हें अंतिम बैच के समापन पर एफ एल एन में उत्कृष्ट कार्य, शानदार t.l.m. बनाने वाले एवं कक्षाओं बेहतर संचालन करने के वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जावेगा। एफ एल एन की ट्रेनिंग तीन सिद्धांतों पर आधारित है प्रथम सिद्धांत आई डू, वी डू,और यू डू पर आधारित है जिसमें  फाऊंडेशनल लिटरेसी  न्यूमरिसी के तहत  पहले शिक्षक को स्वयं करना है,बाद में छात्रों को लेकर दोनों को मिलकर करना, और उसके बाद वही कार्य सीख जाने के बाद छात्र को स्वयं करने हेतु प्रेरित करना है। प्रशिक्षण में समस्त जन शिक्षक रवि,राधे सहयोग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment