शिवपुरी-समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनमिक के द्वारा हौंसले के जज्बे को सलाम सेल्यूट द साईलेंट वर्कर कार्यक्रम के तहत स्थानीय आईटीआई के समीप स्थित विद्युत पावर हाउस प्रांगण में मप्र विद्युत मण्डल के अधिकारी-कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल ने कहा कि छोटे कर्मचारी विपरीत मौसम की परिस्थितियों में खंबे पर चढ़कर विद्युत का जोखिम भरा कार्य करते हंै और हमेशा पर्दे के पीछे ही रह जाते है, हम उन सेवाभावी कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उनका सम्मान करने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है।
इस अवसर पर मप्र विद्युत मण्डल के उप महाप्रबंधक अरूण शर्मा, ए.ई. राकेश शर्मा, जेई रविन्द्र जैन सहित सम्मानित लाईनमैन गुलाब यादव, शंकर केवट, रमेश ओझा, विजय कुशवाह, शिवशंकर चंदेल ऑपरेटर ओवेस खान, संतोष राव मुलिक, नितिन राठौर, श्याम लाल, आशीष त्रिपाठी, मनीलाल प्रजापति एवं कपिल सेन शामिल है। यहां जेसीआई अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल, आईपीपी श्रीमती किरण उप्पल, सचिव श्रीमती कविता अरोरा, उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी गोस्वामी, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, श्रीमती मंजू शाक्य, श्रीमती रानी जैन प्रमुख रूप से इस सेवा गतिविधि के दौरान मौजूद रही। कार्यक्रम में आभार संस्था सचिव श्रीमती कविता अरोरा के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment