Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 1, 2023

गुर्जर समाज का संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भी हुए सम्मानित

शिवपुरी-गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण की 1111 भी जयंती के उपलक्ष पर व संत शिरोमणि श्री 1008 श्री शीतल दास जी महाराज के सानिध्य में संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह देवनारायण धाम सिरसा घाटीगांव पर आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। 

कार्यक्रम के संयोजक शीतल दास जी महाराज द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हर समाज की ऐसी कड़ी है जो समाज को आगे ले जाती है और एक अलग पहचान दिलाती है शिक्षा के बगैर हमारा समाज कभी मजबूत नहीं हो सकता, शिक्षा ही समाज का ऐसा मूल मंत्र है जो समाज को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाता है, समाज में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, पेड़ के पत्तों की तरह ही हमें समाज से जुड़ा रहना चाहिए, समाज का प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक संगठन के नीम है इसलिए समाज की हरियाली और खुशहाली के लिए लोगों को समाज से जुड़ा रहना चाहिए। इस अवसर पर भागवतकथा, रासलीला, जाप,व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के गुर्जर समाज विकास समिति और समाज के अन्य लोगों ने भी भाग लिया।

No comments:

Post a Comment