Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 8, 2023

शहीदों को याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है: एसपी राजेश सिंह


पुलवामा शहीदों की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, पहले दिन सीआरपीएफ की टीम रही विजेता

शिवपुरी-पुलवामा शहीदों की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा आयोजन तात्याटोपे खेल मैदान पोलोग्राउण्ड में खेला गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईटीबीपी डिप्टी कमाण्डेट सुनील कुमार, सीआरपी एफ के डिप्टी कमाण्डेट राजू डी नायक एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापम वोर्ड कमेटी के सदस्य आलोक एम इंदौरिया, राहुल गंगवाल द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया गया उक्त टूर्नामेंट की जानकारी टूर्नामेंट आयोजन सागर यादव द्वारा दी गईर्। जिसमें शिवा पाराशर, शंशाक चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा कहा कि शहीदों की स्मृति क्रिकेट मैच का आयोजन कराना अच्छी पहल ही देश की रक्षा शहीद हुए सैनिकों को प्रत्येक वर्ष याद करना  ही सच्ची श्रृद्धांजलि है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा सीआरपीएफ और आटीबीपी की टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ करने के लिए टॉस किया गया और टॉस आईटीबीपी की टीम ने जीता और पहले बल्लेवाजी करते का निर्णय भी लिया गया जिसमें खिलाडिय़ों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 ऑवर में 146 रन बनाए, दूसरी टीम सीआरपीएफ के खिलाडिय़ों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर मैच को अपनी ओर खींचकर विजयी हांसिल की। मैच की एम्पायरिंग सुजीत करौसिया एवं उप्पी गुरू द्वारा की गई। मैच में मैन ऑफ द मैच प्रिय बत्रा प्रमाणिक को दिया इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए। कमेटी की ओर से संजय रावत, राजा रावत, रितुराज धाकड़, रवि सैन, जीतू सैन, डेविड शर्मा, गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम शेरा, समीखान, शाहिद खांन का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment