Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 8, 2023

योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित करें: डीपीसी शिवपुरी



विकास यात्रा को लेकर आयोजित की बैठक*

शिवपुरी/बदरवास-  विकास यात्रा को लेकर विकासखंड स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया। विकासखंड  के अंतर्गत आनेवाले प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मॉडल स्कूल प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा जयवीर सिंह समस्त बीएसी सीएसी उपस्थित थे।बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी अशोक त्रिपाठी द्वारा विभिन्न बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। विकास यात्रा को लेकर समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं निर्धारित फॉर्मेट पर समस्त जन शिक्षक संस्था प्रभारियो से जानकारी प्राप्त कर एक प्रति कार्यालय में, एक प्रति विकास यात्रा प्रभारी को तथा एक प्रति जिला शिक्षा केंद्र में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। विकास यात्रा 11 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को विकास यात्रा ग्राम पंचायत रामपुरी से प्रारंभ होकर मुड़ेरी,आगरा, सालोन, चंदोरिया,बारही एवं नगर परिषद तक पहुंचेगी। 12 फरवरी को ग्राम पंचायत बहगा से प्रारंभ होकर झूलना,बड़ोखर,तिलातीली, धामंनटूक बामोर,चितारा,बुडाडोंगर पहुंचेगी। 

13 फरवरी को ग्राम पंचायत सदबुद से प्रारंभ होकर सुमेला,मांगरोल,खजूरी,अटलपुर,बरखेड़ा खुर्द पहुंचेगी। 14 फरवरी को ग्राम पंचायत टमकी से प्रारंभ होकरदेहरदागणेश,लालपुर, बीजरी,विजयपुरा, धकरोरा एवं खरेह पर समापन होगा। 15 फरवरी को सजाई से प्रारंभ होकर ठाटी,बामोरकला, माडा और नगर परिषद रन्नौद पर समापन होगा। इन सभी संस्था प्रभारियों की अति आवश्यक बैठक का आयोजन मॉडल स्कूल पर किया गया जिसमें संस्था के बेहतर संचालन के निर्देश दिए गए।बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा अवगत कराया गया की संस्थायो का संचालन नियमित हो। सभी संस्था प्रभारी समस्त अभिलेख संधारित करें,स्कूल की रंगाई पुताई सुनिश्चित कराएं, स्कूल की साफ सफाई सुनिश्चित हो, जो निर्देश है उसके अनुरूप जानकारी अपडेट करें।

विद्यालयों में एमडीएम का वितरण नियमित एवं मीनू अनुसार हो। संस्था से संबंधित समस्त जानकारी फोल्डर में तैयार किया जाना है जिसमें छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, गणवेश, पुस्तक वितरण का एक फोल्डर बनाकर जन शिक्षक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे जन शिक्षक वह फोल्डर रूट के अनुरूप बीआरसी कार्यालय में 10 तारीख को जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ शासन की जो हितग्राही योजना है, उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। शासन के निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म आपको उपलब्ध कराए गए हैं उसे भरकर निर्धारित दस्तावेज लगाकर लोक सेवा केंद्र बदरवास में प्रतिदिन जमा करेंगे एवं उसकी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिस दिनांक में विकास यात्रा संस्था से गुजरेगी, उनका वितरण सुनिश्चित किया जावेगा।उसकी सूची तैयार कर लेंगे। 

समस्त जन शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि जिन रूटों पर विकास यात्रा गुजरेगी उन सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर उसका पालन प्रतिवेदन 10 फरवरी तक जमा करेंगे। शिक्षक विद्यालय  में समय पर उपस्थित हो एवं नियमित अध्यापन कार्य करावे किसी भी परिस्थिति के लिए होने वाली एक पक्षीय कार्रवाई के लिए संस्था प्रभारी और शिक्षक स्वयं उत्तरदाई होंगे। समस्त अभिलेख संधारित कर रखें।विकास यात्रा के दौरान स्कूल एवं आंगनवाडी के निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश है। समस्त बी ए सी की जिस दिन ड्यूटी  लगाई गई है वह निर्धारित दिनांक को पूरे समय विकास यात्रा में संबंधित जन शिक्षक के साथ उपस्थित रहेंगे। तथा साथ में समस्त जानकारी संस्था से संबंधित एवं उस दिनांक में उस रूट पर आने वाले विद्यालयों की रखेंगे। कार्यालय में पदस्थ उपयंत्री भी विकास यात्रा में शामिल होंगे इस संबंध में निर्देश जिला परियोजना समन्वयक महोदय द्वारा आयोजित बैठक में दिए गए। 

बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया  शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन समय सीमा में पूर्ण करना है,उस संबंध में समस्त निर्देश मीटिंग में समस्त संस्था प्रभारी समस्त जन शिक्षक एवं बीएससी को प्रदान किए गए। कक्षा 5 और 8 की तैयारी,सीएम हेल्पलाइन,टेबलेट समय सीमा में क्रय करना, तथा अन्य कार्य जैसे चैट बोर्ड पर क्विज करना, एवं सभी ट्रेनिंग समय सीमा में पूर्ण करना है। विकास यात्रा का द्वितीय चरण 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक रहेगा। शिक्षक समस्त संस्था प्रभारियों से दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करा कर पालन प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करेंगे। राजेश दांगी समस्त जन शिक्षकों से जानकारी प्राप्त करेंगे। परीक्षाएं अति शीघ्र प्रारंभ होगी उसके अनुरूप कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment