Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 13, 2023

प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से मप्र विद्युत मण्डल कार्यालय बाणगंगा परिसर में रोपे गए पौधे



शिवपुरी-
प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से स्थानीय बाणगंगा स्थित मप्र विद्युत मण्डल कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। यहां मुख्य रूप से महाप्रबंधक विजय कालरा के मार्गदर्शन में विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री बी.सी.अग्रवाल के द्वारा परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए यहां पौधरोपण का आयोजन किया गया जिसमें मप्र विद्युत मण्डल में कार्यरत समस्त लोगों से एक-एक पौधों रोपने का आह्वान भी किया गया। इस अवसर पर बाणगंगा ऑफिस प्रांगण में पौधे रोपे गए जिसमें कुछ फलदार पौधे, पीपल, गुलाब, अशोक आदि का रोपण किया गया। 

पौधे रोपने के इस कार्य में ऑफिस स्टाफ ओ पी शर्मा, खलील खान, श्रीमती साधना शर्मा, कु अस्मिता शर्मा, कु स्वाति शर्मा, श्रीमती सरोज चतुर्वेदी, रवि सेन, रमेश कुशवाह, श्यामलाल आदि ने पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को प्राकृतिक पर्यावरण में किस प्रकार से हरित वातावरण की भूमिका रहती है इस पर विस्तार से सहायक यंत्री बी.सी.अग्रवाल के द्वारा प्रकाश डाला गया। अंत में पौधरोंपण करने के उपरांत सभी के प्रति इस पौधरोपण में योगदान देने पर समस्त मप्र विद्युत मण्डल के साथियों का आभार प्रदर्शन ओ.पी.शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment