Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 9, 2023

भू-स्वामी के प्लाट में आम रास्ते को रोकने की शिकायत पर दर्ज कराया झूठा प्रकरण



एएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-पुलिस थाना कोतवाली में फरियादी वीरेन्द्र मुड़ौतिया पुत्र सुआलाल मुड़ौतिया निवास माधवबिहार कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके द्वारा माधवविहार कॉलोनी में एक प्लाट 28 अक्टूबर 2021 को उप पंजीयक कार्यालय शिवपुरी में किया गया था और यहीं पास में ही गिर्राज हिण्डोलिया का प्लाट है जिस पर गिर्राज हिण्डोलिया के लिए रजिस्ट्री में मुख्य रास्ता भूलवश विक्रेता के द्वारा 35 फिट लिखा गया जबकि असल में मुख्य रास्ता 25 फिट का है लेकिन इस आम रास्ते पर जबरन ही 10 फिट अधिक मुख्य रास्ता घेरने के कारण फरियादी वीरेन्द्र मुड़ौतिया का प्लाट करीब 10 फिट पीछे जा रहा है ऐसे में अपने स्वत्व की भूमि को प्राप्त करने के लिए शिकायत 12 दिसम्बर 2022 को कोतवाली, एसपी कार्यालय, तहसीलदार आदि को की गई थी साथ ही 19-20 दिसम्बर 2022 को सीएम हेल्पलाईन व जनसुनवाई में भी शिकायत कर अपने प्लॉट की भूमि प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया था लेकिन इसी बीच द्ववेषपूर्ण भावना रखते हुए बीती 4 फरवरी 2023 को फरियादी के प्लॉट से लगे गिर्राज हिण्डोलिया के द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए फरियादी के विरूद्ध मारपीट, बाउण्ड्री बाल तोडऩा व गाली-गलौज करना दर्शाकर एफआईआर करा दी गई। इस घटना को लेकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी प्रवीण भूरिया को एक ज्ञापन सौंपा और अपने गृह ग्राम अतरौत में दिनांक 28 से 31 जनवरी तक महामृत्युंजय का पाठ समापन होने के पश्चात अपने ग्राम अतरौआ पोहरी चला गया था और इसके लिए ग्राम पंचायत कनाखेड़ी के सरपंच एवं ग्रामवासियों का पंचनामा भी बनाकर बताया था कि गिर्राज हिण्डोलिया के द्वारा की गई शिकायत झूठी है। मामले में फरियादी वीरेन्द्र पुत्र सुआलाल मुड़ौतिया निवास माधवबिहार कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा एएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में भटनावर सरपंच संजय अवस्थी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment