Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 10, 2023

कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस का दामन थाम अन्य दलों की बढ़ाई परेशानी


शिवपुरी-
संभवत: पोहरी क्षेत्र में धाकड़ और ब्राह्मण के बीच ही विधानसभा चुनाव होता आया है लेकिन इस बार पोहरी क्षेत्र में करीब 22 हजार कुशवाह समाज की संख्या होने के चलते यहां बसपा नेता रहे कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस का दामन थामकर एक बार फिर जातिगत राजनीति को जन्म देने का काम किया है। हालांकि यहां घोषित उम्मीदवार के रूप में कैलाश कुशवाह को नहीं माना जा सकता बाबजूद इसके कैलाश का कांग्रेस दामन थामने के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों की परेशानी को बढ़ाने का काम कर दिया है। यहां राजनीतिक जनचर्चाओं में अब मुख्य मुकाबला धाकड़ वर्सेज कुशवाह के बीच होने की चर्चाऐं सुनाई देने लगी है। 

पोहरी क्षेत्र में वर्तमान सुरेश धाकड़ भाजपा से विधायक और राज्यमंत्री के रूप में है। वहीं बसपा, आप पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों से भी कई नेता इस बार का चुनाव लड़ सकते है इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।  हालांकि यहां कैलाश कुशवाह का कांग्रेस पार्टी से दामन थामना कहीं ना कहीं उनकी उम्मीदवार की जनचर्चा इस विशाल जनसभा में कैलाश के कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के साथ ही चल निकली है। इस विशाल आमसभा को सफल बनाने के लिए कांगे्रस नेता कैलाश कुशवाह स्वयं कई दिनों से क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर आमसभा में शामिल होने के लिए क्षेत्रवासियों को आमंत्रित कर रहे थे और उसका परिणाम है कि हजारों की संख्या में यहां क्षेत्रीय लोगों की भीड़ पहुंची।

No comments:

Post a Comment