शिवपुरी-समाजसेवी संस्था आस्था प्रयास के द्वारा जन-जागरूकता को लेकर इन दिनों मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु अभियान चलाया गया। यहां आस्था प्रयास संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने बताया कि वर्तमान समय में सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है इसलिए आवश्यक है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इसे लेकर संस्था के द्वारा महल सरांय, आदिवासी बस्ती, मदकपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। यहां संस्था के रामसनेही शर्मा, अमरदीप शाक्य, रवि शंकर, सहित अन्य लोगों ने पेम्पलेट और विभिन्न जागरूकता विषयों को लेकर लोगों से चर्चा की और उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया।
कार्यक्रम में शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सेंगर भी मौजूद रहे जिन्होंने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर जागरूकता विषय पर वक्तव्य दिया। यहां समिति के वीरेन्द्र माथुर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इसके पूर्व संसथा ने ग्राम-ग्राम जाकर भी लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया। इस दौरान संस्था ने अधिकांश लोगों से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और किसी भी हाल में मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर सावधान रहें साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल जिला चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से उपचार आवश्यक रूप से कराऐं।
No comments:
Post a Comment