---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 6, 2023

कर्नल ढिल्लन पुण्यतिथि पर बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास ने निकाली पैदल मशाला यात्रा


शिवपुरी-
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण स्व.कर्नल जी.एस.ढिल्लन की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य के द्वारा संयुक्त रूप से 14वीं बार पैदल मशाल यात्रा स्थानीय तात्याटोपे समाधि स्थल से निकाली गई। जिसमें कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी भी शामिल हुए जिन्होंने इस पैदल मशाल यात्रा को हाथों में लेकर अपने गतंव्य के लिए रवाना किया। 

इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी मौजूद रहे जिन्होंने हाथों में मशाल थामकर कर्नल ढिल्लन को शत-शत् नमन किया। यह पैदल मशाल यात्रा तात्याटोपे स्मारक से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हातौद पर जाकर संपन्न हुई जहां इस मशाल को समर्पित किया गया। इस पैदल मशाल यात्रा में संस्था के संरक्षक अवधेश सक्सेना, वरिष्ठ जेलर व्ही.एस मौर्य, श्रीमती माया मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य शिवपुरी,संजीवनी डेन्टल क्लीनिक संचालक डॉ.कपिल मौर्य, नीरज कुमार छोटू, मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, दुर्गेश गुप्ता, शिक्षक रामलखन धाकड़, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, कुलदीप आर्य, अमित सोनी आदि संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment