Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 25, 2023

पुलिस की फरार आरोपियों पर कार्यवाही, तीन ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार

 


पुलिस थाना गोवर्धन ने दो माह से फरार हत्या के प्रयास के तीन ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-पुलिस थाना गोवर्धन पर फरियादी कल्याण धाकड़ निवासी ग्राम खैरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी द्वारा  09 दिसम्बर को जेएएच ट्रामा सेन्ट्रर ग्वालियर मे मजरुब किरन धाकड , ईश्वरलाल धाकड , मित्ती बाई धाकड के मौखिक रिपोर्ट की थी कि आरोपी सोनेराम कुशवाह , मुकेश कुशवाह , सुनील कुशवाह, धारा कुशवाह , सुरेश कुशवाह सभी ने एक राय होकर जमीनी विवाद के ऊपर से रास्ते मे निकलने पर जान से मारने की नीयत से कुल्हाडी, फरसा, लोहे की छड एवं लाठी से मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से पुलिस थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 112/2022 धारा 307,341,324,294,147,148,149 भादवि इजाफा धारा 325 भादवि का प्रकरण पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया 

प्रकरण मे सभी आरोपीगण वक्त घटना दिनांक से फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम विजयपुर जिला श्योपुर, एवं रामपुर जिला मुरैना एवं उनके स्थाई निवास ग्राम सेमरी सिमरोदा थाना कैलारस जिला मुरैना आदि जगह पर फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही थी फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा प्रत्येक पर 2000 – 2000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । प्रकरण के दो फरार आरोपीयों को दिनाँक 03.02.2023 को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं अन्य फरार तीन आरोपीगण करीबन दो माह से अपना निवास स्थान छोड़कर श्योपुर जिले तरफ फरार हो गये थे । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पोहरी श्री एस. एस. मुमताज के निर्देशन में मुखविर सूचना पर से दिनांक 24.02.2023 को तीन आरोपियों को सिद्धपुरा गसवानी के जंगल से गिरफ्तार किया जाकर घटना मे प्रयुक्त आलाजरर बरामद किये गये है। फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे उनि रघुवीर सिंह धाकड थाना प्रभारी गोवर्धन, आर. 83 जितेन्द्र सिह जाट, आर. 127 लालसिंह भील, आर. 179 हुकुम सिह रावत की अहम भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment