Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 9, 2023

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: लूट की झूटी घटना का पर्दाफास कर आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी गयी राशी की बरामद


शिवपुरी-
बीती 09 फरवरी को फरियादी अऱवाज उर्फ कालू पिता सलीम शाह उम्र 30 साल निवासी मुरादपुरा रोड राशि शाजापुर थाना कोतवाली जिला शाजापुर ने थाना सतनबाडा जिला शिवपुरी पर रिपोर्ट किया कि मैं टोस का व्यापार करता हूं, मैने अपना माल अरवाज अली पुत्र शोकत अली उम्र 22 साल निवासी ग्राम राजनगर बार्ड क्र 1 शाजापुर जिला शाजापुर की गाडी मे भरकर डबरा के लिये रवाना किया था अरवाज के साथ शाहदाब खान भी गया था। दिनांक 08.02.2023 को दोपहर करीब 2.30 बजे अरवाज का फोन आया उसने मुझे बताया कि हम लोग डबरा से लौट रहे थे तभी दोपहर करीब 1.30 बजे नरवर रोड पर पुलिया के पास सतनवाडा मे एक नीले रंग की गाड़ी ने ओवरटेक करके हमे रोक लिया ओर गाडी मे रखे डेढ लाख रुपये ले गये दोबारा फोन करके बताया कि पैसे चोरी हो गये हैं जो मैं आज दिनांक को शिवपुरी आया उनसे पूछताछ की तब भी वह गाड़ी मे से मेरे पैसै चोरी होने की बात कह रहे थे अरवाज औऱ सहदाब ने मैरे पैसे छुपाकर हड़प लिये हैं। उपरोक्त घटना पर से थाना सतनबाड़ा पर अपराध 36/202धारा 406 भादवी पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।    

पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव के निर्देशन में निरीक्षक थाना प्रभारी नरवर आलोक सिह भदोरिया एवं सुनील सिह राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा एचओ दिनेश सिहं नरवरिया सतनवाडा पुलिस द्वारा आसपास के कैमरे चेक किये तो सदेहियो व्दारा बताई गई घटना संदेहस्पद प्रतीत हुई बाद संदेहियो अऱवाज अली, शाहबाद से हिकमत अमली से पूछताछ की तो सदेही अरवाज एव शाहबाद व्दारा बताया गया कि हम लोगों पर कर्जा हो गया था इसीलिये हमने लूट की झूठी कहानी बनाई थी और अपने पास रखे डेढ लाख रुपये अपने दोस्त आफताब उर्फ विट्टू खान को शाजापुर से बुलाकर जंगल मे झिरना मदिर के पास दे दिये थे

और फिर झूठी कहानी हमने अपने मालिक अरवाज उर्फ कालू खाँ को फोन करके बताई थी। यह कि उपरोक्त आऱोपी अरवाज पिता शौकत अली उम्र 22 साल निवासी राजनगर वार्ड क्र 1 शाजापुर, शाहबाद पिता सहीद खान उम्र 20 साल निवासी ईदगाह रोड तालाब की पाल शाजापुर थाना कोतवाली  की निशादेही पर आफताब उर्फ विट्टू खान से उसकी कार की डिग्गी से निकालकर केवटराज ढाबे के पास म्याना जिला गुना मे बरामद कर जप्त किये उक्त राशि डेढ लाख रुपये को 24 घण्टे मे बरामद कर आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी नरवर आलोक सिह भदोरिया एव उनका स्टाफ थाना प्रभारी सतनवाडा उनि.दिनेश सिहं नरवरिया, उनि सुनील सिह राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा, उनि लक्ष्मण सिह कुशवाह, सउनि.बंजरग सिहं जादौन, प्रआर.निरजन सिह, प्रआर भगवानलाल ,आरक्षक पदमचंद, आर प्रशांत जादौन, आरक्षक शुभम सिहं, आरक्षक महेश, आर. राहुल थाना सतनवाडा की भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment