---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 10, 2023

बच्चों में वर्तमान चुनौतियों का हल ढूंढने की प्रवृत्ति बढ़ रही है : नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा




शाउमावि क्रमांंक 2 में दो दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ  

शिवपुरी। स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने, समस्याओं के निराकरण के लिए नए आइडिया से समाधान निकालने के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान मेला का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक नंबर 2 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा मौजूद रहीं, जिन्होंने मेले का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने व विज्ञान परियोजनाएं विद्यार्थियों को कई क्षेत्रों में सीखे गए कौशल पर भरोसा करने के लिए मजबूर करती हैं। जिनमें पढऩा,आलोचनात्मक सोच,लेखन,गणित और कंप्यूटर शामिल हैं। बच्चों में वर्तमान चुनौतियों का हल ढूंढने की प्रवृत्ति बढ़ रही है और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी भी लगातार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका दे रही है। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विद्यार्थियों द्धारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विज्ञान मेले के प्रथम दिन लगभग 40 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, अशोक कुमार गुप्ता, बीआरसीसी अंगदसिंह तोमर, राजेश कम्ठान, प्राचार्य अर्चना, अशोक गुप्ता, जगदीश धाकड़, अमित जुनेजा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment