---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 8, 2023

रिटायर्ड एसडीओ मेहदोरिया ने किया पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह का स्वागत


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने शिवपुरी आए थे जयवर्धन सिंह

शिवपुरी/करेरा। आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां राजनीतिक हलकों में शुरू हो गई हैं इसी को लेकर आगामी 10 फरवरी को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पोहरी विधानसभा में सम्मेलन को संबोधित करने आने वाले हैं। इससे पूर्व सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह शिवपुरी आए और कांग्रेसियों के साथ बैठक भी ली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों द्वारा उनका पलक पावडे बिछाकर स्वागत किया। इसी क्रम में करेरा  विधानसभा से कांग्रेस  की ओर से प्रबल दावेदारों में से एक रामरूप में मेहदोरिया रिटायर्ड एसडीओ द्वारा राजवर्धन सिंह का फोरलेन हाईवे पर जोरदार स्वागत किया, साथ ही इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की पार्टी की गतिविधियों और जनता के रुझान पर भी संक्षिप्त वार्ता की। यहां बता दें कि करैरा विधानसभा से कांग्रेस की ओर से दावेदारों में रामरूप में मेहदोरिया का नाम लगातार उभर कर सामने आ रहा है। वह कांग्रेस की विचारधारा को लेकर लोगों के बीच घर घर पहुंच रहे हैं और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment