Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 5, 2023

विकास यात्रा- विकास की लहर- हर गांव हर शहर : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी



कोलारस विधानसभा से रविदास जयंती मनाने के साथ प्रारंभ हुई 20 दिवसीय विकास यात्रा

शिवपुरी- मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में विकास यात्रा संत रविदास जयंती मनाते हुए निकाली गई। इसके पूर्व घर-घर, मोहल्लो-मोहल्लों और ग्राम पंचायतों में पहुंचकर इस विकास यात्रा के माध्यम से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने समस्त क्षेत्रवासियों को नारा दिया विकास की लहर-हर गांव-हर शहर जिसे सुनकर उपस्थित लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और पूरे क्षेत्र में यही नारा विकास यात्रा के दौरान गूंजता हुआ नजर आया। इसके पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टीला पहुंचकर कन्या पूजन करते हुए और संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती मनाई गई जहां सर्वप्रथम संत रविदास के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

इसके साथ ही यहां विधायक श्री रघुवंशी के द्वारा विकास यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र कोलारस के लिए जीवनदायिनी मड़ीखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत जल कलश यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत टीला के अंदर ग्राम बेंहटा से अनुसूचित जाति बस्ती टीला व्हाया इमलावदा की आबादी लाइन का बिस्तारीकरण (लागत 13 लाख) सहित अन्य कई कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया एवं हितलाभ प्रमाण पत्र बितरित किए गए तथा उपस्थित भाइयों बहनों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया, साथ ही विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश व देश में राज्य तथा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकाश कार्यों से सभी को अवगत कराया। 

इस दौरान नवागत कलेक्टर रविन्द्र कुमा चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा सहित अन्य पार्टी के सम्माननीय पदाधिकारी, कार्यकर्र्ता, अनुभाग स्तर के अधिकारी तथा सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी भाई बहन उपस्थित रहे। विकास यात्रा के क्रम में ग्राम पंचायत गोरा टीला में धर्मपुरा स्थित श्रीगोकुल धाम आदर्श गौशाला पहुंचकर गौमाता का पूजन किया तत्पश्चात हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया तथा ग्राम पंचायत बेंहटा पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया गया और हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाणपत्र बितरित किए। यह विकास यात्रा विभिन्न ग्राम-ग्राम पहुंचकर लोगों को शासन की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करा रही थी।

No comments:

Post a Comment