Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 28, 2023

एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र है : द्रोणाचार्य विजेता जे पी नौटियाल


द्रोणाचार्या पुरुस्कार विजेता एवम राष्ट्रीय पेरा ओलंपिक शूटिंग टीम कोच ने शिवपुरी आकर बांटे अपने अनुभव

शिवपुरी- जिले के करैरा क्षेत्र में संचालित सपोर्ट वेपन ट्रैनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा में स्नाइपर एवम मोर्टार हथियारों के कोर्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। श्री जेपी नौटियाल का जन्म उत्तराखंड में हुआ था एवम उनके पिता वर्ष 1982 में टेलीकॉम वाहिनी,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल , शिवपुरी में ही कार्यरत थे। श्री जेपी नौटियाल ने अपनी 10वी एवम 12वी की शिक्षा आईटीबीपी पब्लिक स्कूल से पूर्ण की एवम अपनी स्नातक की डिग्री, सरकारी स्नातकोत्तर विद्यालय, शिवपुरी से वर्ष 1987-88 में पूर्ण की। वर्ष 1989 में श्री जेपी नौटियाल, सहायक सेनानी पद पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अधिकारी के रूप में पदस्थ हुए। बल में कार्यरत होने के पश्चात, वर्ष 1990- 1991में आईटीबीपी की शूटिंग टीम का कोच नियक्त किया गया। व्यक्तिगत कारणों से बल में उपसेनानी के पद पर रहते हुए श्री जेपी नौटियाल द्वारा आईटीबीपी से स्वैच्छिक सेवानिर्वती ली गई। 

इसके पश्चात श्री जेपी नौटियाल ने व्यापारिक समूह के प्रसिद्ध जिंदल ग्रुप को ज्वाइन किया और सीधे तौर पर शूटिंग में व्यवसायिक रूप से अपनी कुशल सेवा दी। जिंदल ग्रुप के बाद श्री जेपी नौटियाल ने भारत सरकार के साथ कार्य कर अनेक राष्ट्रिय एवम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक मेडल देश के लिए जीते। श्री जेपी नौटियाल के ही मार्गदर्शन में भूतपूर्व शूटिंग चैंपियन जसपाल राणा( पदम श्री एवम अर्जुन पुरुषकार विजेता), शिल्पी सिंह, पी एन प्रकाश( अर्जुन पुरुषकार विजेता)एवम मनीष नरवाल, खेलरत्न पुरुस्कार विजेता आदि ने शूटिंग में देश का नाम रोशन किया है।

स्वर्णिम उपलब्धि के रूप में वर्ष 2020 में संपन्न हुए टोक्यो पेरा ओलंपिक में भारत किन पेरा शूटिंग टीम ने 02 स्वर्ण, 01 रजत एवम 02 कांस्य पदक प्राप्त किए। इस विशेष उपलब्धि के लिए श्री जेपी नौटियाल को वर्ष 2021 में भारत के खेल उच्चतम पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्तमान समय में श्री जेपी नौटियाल, भारत की पेरा शूटिंग टीम के राष्ट्रीय कोच है। श्री जेपी नौटियाल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि एकाग्रता ही सफलता की मूल कुंजी है, इसी पर अडिग रहते हुए जीवन में सभी सफलताएं प्राप्त की जा सकतीं है। संस्थान अध्यक्ष श्री ए पी एस निम्बाडिया द्वारा श्री जेपी नौटियाल को कोल्ड बोर शॉट प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, यहां विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, अपने स्नाइपर कोर्स प्रशिक्षणार्थियों को कोल्ड बोर शॉट ट्रॉफी प्रदान करता है, यह ट्राफी उस विजेता को दी जाती है जिसने प्रत्येक शूटिंग अभ्यास में सबसे ज्यादा बार हर टारगेट को पहली गोली से हिट किया हो।

साईंस कॉलेज में पहुंचकर बांटे अपने अनुभव




इसी क्रम में आईटीबीपी में आयोजित समापन समारोह के उपरांत जेपी नौटियाल जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुंचे जहां उन्होंने अपने पूर्व कॉलेज, गवर्मेंट एसएमएस पीजी कालेज शिवपुरी, जहां से उन्होंने स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, का दौरा किया और अपने अनुभवों को यहां कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच संबोधित करते हुए बांटा गया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार खेल के मैदान में वे अपने देश का नाम रोशन कर सकते है, के विषय में मार्गदर्शन दिया। अपने पूर्व कॉलेज में आकर पुरानी यादें साझा करते हुए जेपी नौटियाल अत्यंत भावुक हों गए। विद्यार्थियों को एकाग्रता का मूल मंत्र देकर उन्होंने कॉलेज से विदा ली, कालेज प्रधानाचार्य महेंद्र कुमारने के सभी शिक्षकों एवम विद्यार्थियों के साथ मिलकर जेपी नौटियाल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सेनानी बलजीत सिंह
उप सेनानी शिव प्रसाद सती, उप सेनानी दीपांकर नैलवाल, सहायक सेनानी प्रवीन कुमार, सहायक सेनानी विक्रांत विष्ट, सहायक सेनानी उदित नारायण सहायक सेनानी मिलन आदि मौजूद रहे। यहां कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की स्पोट्र्स ऑफिसर पूनम सिंह के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव के द्वारा व्यक्त किया गया। स्वागत कॉलेज प्राचार्य महेन्द्र सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment