Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 9, 2023

शिवपुरी की योगा खिलाड़ी पलक तोमर को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


शिवपुरी-
मंगलम से योगा सीखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली शिवपुरी की योगा खिलाड़ी पलक तोमर को 7 फरवरी को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग खेल विधाओं से प्रदेश की कुल 5 छात्रा खिलाडयि़ों का चयन किया गया था। पलक कक्षा 5 से शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र में योग प्रशिक्षक मनीष राठौर के मार्गदर्शन में योग सीख रहीं हैं। पलक तोमर ने राष्ट्रीय स्तर शिवपुरी का नाम रोशन करने के साथ साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी शिवपुरी का नाम रोशन किया है। पलक बंगलादेश में आयोजित हुई प्रतियोगिता में योगा का प्रदर्शन कर चुकीं हैं। पलक वर्तमान कक्षा 11 वीं की जीव विज्ञान छात्रा हैं जो भारतीय विद्यालय स्कूल में अध्यनरत हैं। पलक के पिता हरनाम सिंह तोमर उर्फ बल्लू की बेटी हैं जो ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं तथा पलक की मां सरस्वती तोमर आशा कार्यकर्ता हैं। पलक की इस उपलब्धि पर  मंगलम योग केंद्र के साथ साथ शिवपुरी वासियों ने उन्हें बधाई दी है। वर्ष 2016 में पलक ने नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वर्तमान में पलक के पास 06 गोल्ड और 03 सिल्वर मेडल है और उसने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पलक के सम्मानित होने पर पूरे परिवार में खुशी है. इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर भी किया गया जहां अन्य लाडली बालिकाओं को भी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।

No comments:

Post a Comment