Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 22, 2023

शिवपुरी जैन समाज ने डॉ. संजीव जी गोधा के निधन पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि


शिवपुरी-
जैनदर्शन के अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मूर्धन्य विद्वान, युवा रत्न हजारों साधर्मियों को धर्मामृत पान कराने वाले अध्यात्मवेत्ता पं. डॉ. संजीव कुमार जी गोधा जयपुर के देह विलय की खबर सुनकर सारा जैन समाज स्तब्ध रह गया. अचानक हुए इस बज्रपात से दुखी समाज बन्धुओं ने श्री वासुपूज्य जिनालय, वीर सावरकर कालोनी शिवपुरी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वैराग्य भावना का पाठ कर डॉ. संजीव जी गोधा को वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गये सराहनीय कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्है  उच्चगति की प्राप्ति हो तथा अल्प काल में अपने स्वरूप की आराधना कर मुक्ती को प्राप्त करें तथा परिजन दु:ख की इस  भीषण घडी में वस्तु स्वरुप का विचार कर अपने परिणामों को शांत करें. ऐसी भावना व्यक्त कर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। सभा में मुख्य रुप से ब्र.सुनील भैयाजी, प्रेमचंद जैन, जयकुमार जैन, राजेन्द्र जैन राजमाया, सुकमाल जैन, पं.अमित शास्त्री,अशोक जैन, वीरेंद्र जैन, राजेन्द्र जैन सीमैंटवाले, नवीन जैन, वीरेंद्र जैन नरवर, अजित जैन धागा, मनोज जैन, शैलेश जैन, सुरेश जैन सहित अनेक समाज बन्धु, महिलाऐ तथा साधर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment