10 जिलों में निकलेगा महान कीर्तन, गुरूद्वारों में दीवान सजेगेशिवपुरी। शहर के एबी रोड़ स्थित बेंहटा स्थित श्री अरजन देव दरबार साहिब बेंहटा से 15 दिवसीय साहिब ए कमाल धन श्री गोविन्द सिंह जी के चार साहिब जादे की शहिदी को समर्पित महान नगर कीर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ। यहां गुरूद्वारा श्रीअरजन देव दरबार साहिब बेंहटा जिला शिवपुरी के प्रबंधक, म.प्र.सिख संगत के प्रधान एवं महान नगर कीर्तन के संयोजक जत्थेदार बाबा तेगसिंग ने बताया कि 20 फरवरी को गुरूद्वारा गुरू अरजन देव दरबार साहिब बेंहटा तहसील कोलारस से आरंभ होकर कोलारस गुरूद्वारा देहरदा चैराहा, खतौरा होते हुए, अशोकनगर जिले के ईसागढ कबीरी गुरूद्वारा पहुंचेगा। यहां पर दरबार साहिब में भारी दीवान सजेगा, महान नगर कीर्तन में संचालित श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के चार साहिब जादे की पवित्र निशानियां वस्त्र, शस्त्र हुकुमनामे के दर्शन भी गुरू संगत द्वारा किये जायेगें। इस अवसर पर श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जीवन पर कथा वाचन भी होगा और अटूट लंगर आयोजित किया जायेगा, रात्रि विश्राम होगा।
10 जिलों में निकलेगा नगर कीर्तन और सभी गुरूद्वारों में सजेंगें दीवान
बाबा तेगसिंह ने बताया कि महान नगर कीर्तन 9 जिलो मे निकलेगा ओर सभी गुरुद्बारो मे दीवान सजेगे। श्री गुरु गोविंद सिह जी के चार साहिव जादे की पवित्र निशानियां-वस्त्र, शस्त्र, हुक्मनामे के दर्शन होगे। 21 को अशोकनगर, 22 गुना, 23को बाराँ(राजस्थान), 24को श्योपुर, 25 को ग्वालियर, 26 को भिण्ड, 27 को डबरा, 28 को दतिया, 1 मार्च को झाँसी ओर 2 मार्च को शिवपुरी पहुंचकर समापन होगा।
सिक्ख समुदाय के संत होंगें शामिल
महान कीर्तन के संयोजक जत्थेदार बाबा तेगसिंग ने बताया कि इस महान नगर कीर्तन में सच खण्ड वासी संत बाबा तारा सिंह जी कार सेवा सरहाली साहिब दास संत बाबा घोला सिंह जी, जत्थेदार बाबा गुरनाम सिंह कार सेवा सरहाली उत्तरप्रदेश वाले, सिंह साबिह ज्ञानी रणजीत सिंह साबका जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जाडी जत्था, हरपाल सिंह टण्ड अकाल तख्त साहिब, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सचिव गुरूचरण सिंह गरेवाल, ज्ञानी दविन्द्र सिंह, सोनू वीर जी, गोइन्दबाल साहिब, ज्ञानी सतवीर सिंह, तरन-तारन सरहाली साहिब विशेष रूप से शामिल रहेगे और अपनी अमृत वाणी से प्रवचन देगें।
No comments:
Post a Comment