शिवपरी। गुरु श्री गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे की शहीदी को समर्पित महान नगर कीर्तन श्योपुर से कराहल होते हुये आज 25 फरवरी को पोहरी विकासखंड के गाँवो मे निकलेगा और गोवर्धन होते हुये मोहना गुरुद्धारा पहुंचेगा। 26 फरवरी को ग्वालियर में शहर में कीर्तन निकलेगा गुरूद्वारा फूलबाग होते हुये किले पर स्थित दाता बंदी छोड गुरूद्वारा पहुंचेगा। कीर्तन का गांव -गांव, शहरो में अभूतपूर्व स्वागत हो रहा है। संगत भारी संख्या मे हिस्सेदारी निभा रही है।
महान नगर कीर्तन के संयोजक बाबा तेग सिग का सम्मान भी संगत कर रही है। गतका पार्टी ने शस्त्रों का प्रदर्शन कर रही है। संगत ने पवित्र निसानियो के दर्शन कर रही है। अटूट लंगर मे प्रसादी ग्रहण कर रही है। कीर्तन मे 100 से उपर वाहनो में सिख संगत चल रही है, म.प्र. में यह कीर्तन संवभता पहली बार चल रही है। महान नगर कीर्तन 2 मार्च तक निकल रहा है जो कि 10 जिलों के 119 गुरूद्वारों में पहुंच रहा है, इस कीर्तन यात्रा का प्रमुख उद्देश्य 4 साहिबजादों की शहादत को आमजन के बीच पहुंचाना है। इस यात्रा में एक रथ में चारों साहिबजादों के अस्त्रशस्त्र, वस्त्र और अन्य सामग्री भी प्रदर्शित की जा रही है।
No comments:
Post a Comment