---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 8, 2023

जो व्यक्ति राष्ट्र समाज वा परिवार के उत्थान का चिंतन नही करता वह पशुके समान : आचार्य हेमंत कृष्ण जी महाराज

सोनीपुरा मंदिर प्रांगण में जारी है श्रीमद् भागवत कथा


शिवपुरी-
जिले की पोहरी तहसीलमें सोनीपुरा हनुमान मंदिर के प्रागंण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन बरसाना से पधारे कथा वाचक आचार्य हेमंत कृष्ण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के अवतारों का उद्देश्य बताया। स्थानीय श्रीशिवनारायण हेमलता मित्रा द्वारा आयोजित कथा के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्तजनों को संबोधित करते आचार्य जी ने कहा कि लोग आजकल सुंदरता की और भागते हैं,लेकिन वह नहीं जानते हैं की यह क्षणिक है। अपने चेहरे को नही अपने गुणों में सुंदरता लानी चाहिए, आपका जीवन सफल हो जाएगा। महाराज जी ने कहा कि सोने के पात्र में अगर जहर रख दिया जाए फिर भी जहर ही रहेगा उसे हम अपने अंदर धारण नही कर सकते। गोवर्धन पूजा का पूजन करवाते हुए महाराज जी ने कहा प्रकृति का रक्षण ही गोविंद की वास्तविक पूजा है। आयोजक परिवार द्वारा छप्पन भोग लगवाकर कथा की आरती संपन्न करवाई गई। आरती में विशिष्ट अतिथि के रूप में पोहरी न्यायाधीश अविनाश छारी और न्यायाधीश उमेश भगवती उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment