Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 2, 2023

ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया दो दिवसीय वार्षिकोत्सव, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मन मोहा


कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

बच्चों को किया पुरूस्कृत

शिवपुरी-शहर के नौहरी-बछौरा स्थित फोरलेन के समीप संचालित प्रतिष्ठित विद्यालय ईस्टर्न हाइट में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । विद्यालय की संचालक श्रीमती नीलम अरोरा एवं सुबोध अरोरा द्वारा पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया गया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में भाग ले रहे समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगणों को दिशा निर्देश देते हुए उन सभी का उत्साह वर्धन किया गया। 

यह आयोजन 2 दिनों तक रहा जिसमें प्रथम दिवस नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को आमंत्रित किया गया था। प्रथम दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के अंत में संचालक श्रीमती नीलम अरोरा एवं सुबोध अरोरा के द्वारा सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार प्रस्तुत किया और अपने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मनीष गुप्ता द्वारा वोट ऑफ थैंक्स से कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रार्थना सहित जंगल थीम, ओम साईंराम की प्रस्तुति ने मोहा मन
प्रथम दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रही - प्रार्थना(इतनी शक्ति हमें देना दाता), सरस्वती वंदना डांस, गणेश वंदना डांस, ईस्टर्न हाइट्स सॉन्ग, जंगल थीम, ओम साईं राम, पैरंट सॉन्ग, बटरफ्लाई डांस, डिस्को डांस, कृष्णा एक्ट, स्वच्छ भारत, ट्रैफिक सिग्नल, वेस्टर्न डांस, मां पिता डांस, सिंबा डांस, पेट्रियोटिक डांस (फिर भी दिल है हिंदुस्तानी) से की गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित
इसके उपरांत द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में दिनांक 28 जनवरी को सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई, इसके उपरांत गणेश वंदना डांस, ईस्टर्न हाइट्स सॉन्ग, वेलकम सॉन्ग, स्वच्छ भारत संदेश, द्रोपदी एक्ट, विद्यालय की छात्रा गीत खंडेलवाल द्वारा अतिथियों के सम्मान में मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया, इसके उपरांत रामसेतु एक्ट, अघोरी एक्ट, शिव काली तांडव, पंजाबी डांस,योगा जूनियर गर्ल्स, शिवाजी एक्ट, सूफी डांस, सेमी क्लासिक डांस, इंग्लिश एक्ट, राजस्थानी डांस, कव्वाली सॉन्ग, योगा, पेट्रियोटिक डांस आदि की प्रस्तुति दी गई।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया गया जागरूक, दिलाई पॉलीथिन मुक्त रखने हेतु शपथ
कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य सदस्यों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने एवं पॉलिथीन मुक्त रखने हेतु शपथ दिलाई गई। विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सत्र 2022 -23 में उत्कृष्ट रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन मास्टर नवांश शर्मा एवं दिव्य खंडेलवाल रहे एवं स्टूडेंट ऑफ द ईयर कृष्णा शर्मा रहे। इन दो दिवसीय कार्यक्रमों के बीच में कई बार लॉटरी टिकट के माध्यम से भी पुरस्कार वितरित किए गए।  

No comments:

Post a Comment