Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 13, 2023

वन विद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे वन रक्षकों के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान



प्रमुख पर्यटन स्थल भदैया कुंड में की गई साफ-सफाई तथा स्वच्छता के प्रति जागरुकता

शिवपुरी- जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् द्वारा जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ एवं वन विद्यालय संचालक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भदैया कुंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में भदैया कुंड में साफ सफाई की गई तथा आने वाले पर्यटकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। डीएटीसीसी के द्वारा पर्यटन स्थलों पर जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को भी जागरूक किया जाता रहा है भदैया कुंड पर वन विद्यालय के वालंटियर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वन विद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे ट्रेनी वन रक्षकों ने उत्साह से कार्य किया तथा भदैया कुंड में साफ सफाई के साथ ही पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही समय-समय सफाई अभियान चलाया जाएगा। एक्साइज विभाग के जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ एवं सचिव जिला पुरातात्विक पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् तथा वालंटियर्स ने भदैया कुंड को साफ कर स्वच्छता कर स्थानीय निवासियों और पर्यटको को जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment