शिवपुरी- कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मप्र सरकार के द्वारा नई शराब नीति के तहत प्रदेश में शराब अहाते बंद करने का निर्णय को सराहा साथ ही शराब के नशे को हतोत्साहित करने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मप्र सरकार की नई शराब नीति के तहत पारित निर्णयों में अब प्रदेश में शराब अहाते होंगे बंद तथा शॉप बारों पर शराब पीने पर भी रोक लगेगी, साथ ही शराब दुकानों के पास शराब पीने की व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाया गया है, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से बढाकर 100 मीटर होगी, शराब पीकर वाहने चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की व्यवस्था होगी, शराब के नशे में गलत ढंग से वाहन चलाने वालों की सजा अधिक सख्त करने पर विचार होगा। उपयुक्त निर्णयों हेतु मप्र के माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने जनहित में यह निर्णय लिए। यहा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उनके द्वारा भी पूर्व में प्रयास किए गए थे जिसमें शराब के नशे को हतोत्साहित करने के विषय पर विधानसभा में सत्र के दौरान चर्चा कर अपनी बात रखी गई थी। अब प्रदेश सरकार के इस निर्णय से निश्चित रूप से राजस्व में कमी होगी किंतु इससे लोगों के शराब के नशे की प्रवृत्ति सहित अन्य सामाजिक बुराईयों में कमी होगी।
शिवपुरी- कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मप्र सरकार के द्वारा नई शराब नीति के तहत प्रदेश में शराब अहाते बंद करने का निर्णय को सराहा साथ ही शराब के नशे को हतोत्साहित करने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत किया। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने मप्र सरकार की नई शराब नीति के तहत पारित निर्णयों में अब प्रदेश में शराब अहाते होंगे बंद तथा शॉप बारों पर शराब पीने पर भी रोक लगेगी, साथ ही शराब दुकानों के पास शराब पीने की व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाया गया है, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से बढाकर 100 मीटर होगी, शराब पीकर वाहने चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की व्यवस्था होगी, शराब के नशे में गलत ढंग से वाहन चलाने वालों की सजा अधिक सख्त करने पर विचार होगा। उपयुक्त निर्णयों हेतु मप्र के माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने जनहित में यह निर्णय लिए। यहा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उनके द्वारा भी पूर्व में प्रयास किए गए थे जिसमें शराब के नशे को हतोत्साहित करने के विषय पर विधानसभा में सत्र के दौरान चर्चा कर अपनी बात रखी गई थी। अब प्रदेश सरकार के इस निर्णय से निश्चित रूप से राजस्व में कमी होगी किंतु इससे लोगों के शराब के नशे की प्रवृत्ति सहित अन्य सामाजिक बुराईयों में कमी होगी।
No comments:
Post a Comment